moral stories in hindi,kahaniya hindi,kahaniya in hindi,hindi me kahaniya,hindi mein kahani,kahaniya hindiसहनशक्ति का महत्व


moral stories in hindi,kahaniya hindi,kahaniya in hindi,hindi me kahaniya,hindi mein kahani,kahaniya hindi

सहनशक्ति का महत्व


बंद दुकान में कहीं से घूमता-फिरता एक सांप घुस गया।
दुकान में रखी एक आरी से टकराकर सांप मामूली सा ज़ख्मी हो गया।
घबराहट में सांप ने पलटकर आरी पर पूरी ताक़त से डंक मार दिया, जिसकारण उसके मुंह से खून बहना शुरू हो गया।
अबकि बार सांप ने अपने व्यवहार के अनुसार आरी से लिपट कर उसे जकड़ कर और दम घोंट कर मारने की पूरी कोशिश कर डाली।
अब सांप अपने गुस्से की वजह से बुरी तरह घायल हो गया।
दूसरे दिन जब दुकानदार ने दुकान खोली तो सांप को आरी से लिपटा मरा हुआ पाया।
जो किसी और कारण से नहीं, केवल अपने तैश और गुस्से की भेंट चढ़ गया था।
कभी-कभी गुस्से में क़ुछ लोग दूसरों को हानि पहुंचाने की कोशिश करते हैं,
उन्हें पता ही नहीं चलता कि वो अपना ही नुकसान कर रहे हैं।
कहानी का सार ये है कि अच्छी जिंदगी के लिए कभी-कभी हमें,
#कुछ चीजों को,
#कुछ घटिया लोगों को
 #कुछ घटनाओं को,
 #_कुछ कामों को और
 #कुछ बातों को

इग्नोर करना चाहिए।

अपने आपको मानसिक मजबूती के साथ इग्नोर करने का आदी बनाइये।

सबसे बड़ी शक्ति सहनशक्ति है।

संयम ऐसी सवारी है जो अपने सवार को गिरने नहीं देती,
न किसी के कदमों में, न किसी की नजरों में!
( जय मानवता ।
किसी के धैर्य की परीक्षा न ले )

kahaniya hindi,kahaniya in hindi,hindi me kahaniya,hindi mein kahani,kahaniya hindi


SHARE THIS
Previous Post
Next Post

Moral stories in hindi,Hindi story,hindi kahani,kahaniya,kahaniya,jadui kahaniya,hindikahaniya,kahani hindi, आत्म मूल्यांकन

Moral stories in hindi,Hindi story,hindi kahani,kahaniya,kahaniya,jadui kahaniya,hindikahaniya,kahani hindi, आत्म मूल्यांकन bhoot ki ...